रिपोर्ट अनुज जायसवाल
बहराइच महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी की गारंटी नहीं मिल रही है। क्योंकि शासन से मजदूरी भुगतान के लिए ही पैसा नहीं आ रहा है। इससे जहां पंचायत स्तर पर मनरेगा का काम प्रभावित हो रहा हैं। वहीं दूसरी और काम कर चुके मजदूरों को लगता है होली में मजदूरी के लिए भटकना पड़ेगा खाते में पैसा नहीं आने से मनरेगा मजदूरों में नाराजगी है। ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में यह स्थिति बनी हुई है अभी मनरेगा के मजदूरी के लिए शासन से फंड ही नहीं आ रहा है।मजदूरी भुगतान की यह समस्या लगभग डेढ़ माह से है। मनरेगा से जुड़े मजदूर सहित ठेकेदार परेशान हो रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि हम यह सोच कर मनरेगा के काम में जाते हैं कि इसमें मजदूरी अच्छी मिलती है। सीधे खाते में पैसा आता है। पर काम हो जाने के बाद पता चलता है कि मजदूरी का कोई ठिकाना नहीं है। पता नहीं कब खाते में पैसा आएगा। मजदूरों का कहना है कि त्यौहार में उम्मीद थी कि मजदूरी मिल जाएगी पर बिना मजदूरी के त्योहार मनाना पड़ेगा