रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS
रुदौली अयोध्या तहसील रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहबाजचक में पुत्ती लाल पुत्र रामपाल के यहां अज्ञात करणों से लगी भीषड़ आग और घर में रख्खी कीमती वस्तुएं जल कर हुई खाक और खाने पीने की वस्तुएं भी सब जलकर राख हो गई यहां तक कुछ भी खाने पीने के लिए भी नहीं बचा और पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग लगने के तुरन्त बाद फायर ब्रिगेट आकर तुरत आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। घर वालो का रो रो कर हुआ बुरा हाल, आग लगने के कारण न कोई जानवर और न कोई घर का सदस्य किसी को कोई हताहत नही। फिर भी इस घटना से घर वालो को भरी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ा।