रिपोर्ट आशीष सिंह
रामसनेही घाट, बाराबंकी।असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुरपुलिस चौकी पर नवनिर्मित आरक्षी बैरक का मंगलवार को लोकार्पण हुआ।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कहा कि बैरक बन जाने से चौकी पर तैनात आरक्षियों को रात्रि विश्राम करने,बरसात और ठंड से बचने में आसानी होगी।इससे वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे।इसके पहले बैरक न बनने से आरक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।इस दौरान एसपी ने ग्राम प्रधानों एवं सम्मानित नागरिको के साथ चर्चा की।कहा चौकी पर तैनात कर्मचारी नागरिकों की मदद में तत्पर रहेंगे।शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने में नागरिक भी मदद करें। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह,क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह,थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी प्रमेंद्र प्रताप सिंह,सिद्धौर चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रिंकू,ग्राम प्रधान राम सुरेश गुप्ता,रिंकू सिंह,नानबाबू सिंह,आशीष सिंह पंवार,सत्येंद्र सिंह,राम करन यादव,आरक्षी प्रमोद यादव तेज बहादुर वर्मा,आदि मौजूद रहे।