Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पंकज हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 05 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पंकज हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 05 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,

रिपोर्ट आशीष कुमार

दिनांक-03.02.2025 स्वाट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पंकज हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 05 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद  दिनांक 27.01.2025 को वादी प्रेमशंकर पुत्र स्व0 कालीचनण निवासी ग्राम दादरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ने थाना सफदरगंज में सूचना दी कि उनका पुत्र पंकज कुमार उम्र करीब 41 वर्ष बुकिंग पर गाड़ी लेकर जाता है। दिनांक 24.01.2025 को समय करीब 11:10 बजे अपने वाहन अर्टिगा संख्या UP32VN6387 से सवारी लेकर गोरखपुर जाने को कह कर घर से निकला था, जो वापस लौटकर नहीं आया है। उक्त सूचना पर दिनांक 27.01.2025 को गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु स्वाट/ सर्विलांस सहित टीमों का गठन किया गया। जांच से ज्ञात हुआ कि 1.प्रमोद सैनी उर्फ सैमू पुत्र स्व0 नागेश्वर, 2.राजू गौतम पुत्र भगवानदीन, 3.मो0 हसीब पुत्र मो0 रईस निवासीगण ग्राम गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4.शुभम मिश्रा उर्फ शिंटू पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ, 5.उदय प्रताप सिंह पुत्र संतोष सिंह

About CMD NEWS UP

Check Also

बलहा बहराइच- महीनों से आरओ पड़ा खराब लोगों को नही मिल पा रहा शुद्ध पानी

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच विकास खण्ड बलहा के ब्लॉक परिसर में एक आर ओ वाटर …

Leave a Reply