रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
22/01/2025 रुदौली अयोध्या – सपा नेता व समाजसेवी प्रेम चंद्र यादव उर्फ ललई के 32 वे जन्म दिन के अवसर पर ग्राम शिव बरन पुरवा में पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा नेता व समाजसेवी के जन्म दिवस पर कलमकार और जनप्रतिनिधि एक मंच पर जुटे,तो विचारों का मंच सज गया। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने आज के समय आ रही चुनौतियों के साथ समस्याओं को साझा किया, तो जनप्रतिनिधियों ने माना कि सरकारों ने अब तक इस चौथे स्तम्भ को उपेक्षित रखा है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री श्री आनंद सेन यादव ने सरकार के समक्ष पत्रकारों का मजबूती से पक्ष रखने का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है,फिर भी आज अनेक चुनौतियों व समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों को न्यूनतम पारिश्रमिक व आवासीय सुविधा दिलाने के लिए सरकार के समक्ष मजबूती से पक्ष रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के अभिन्न अंग हैं,वह जैसा समाज को देंगे, वैसे ही समाज से हमें मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की मूल आत्मा अध्यात्म है।
भले ही हमारी पूजा पद्धति, खान पान,रहन सहन अलग अलग हो लेकिन एकता में अनेकता का संगम आज भी दिखाई देता है।
उन्होंने पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र हित में हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता पत्रकार को अपनी लेखनी के द्वारा करनी चाहिए, जिससे वह समाज को आईना दिखा सके। उन्होंने मौजूद सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं भी और बधाई दी। साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता प्रेम चंद्र यादव उर्फ ललई को जन्म दिन के मौके पर उनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हुए बधाई दी।
इस मौके पर सपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, समाजसेवी दानिश हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, जिला पंचायत प्रथम से बलराम यादव, प्रमोद यादव,सपा नेता अबसार अहमद, वरिष्ठ पत्रकार मुनीर अहमद,पत्रकार अबूबकर खां,पत्रकार अमर नाथ यादव,पत्रकार फहत अली,पत्रकार पवन कुमार, सैकड़ों पत्रकारों को जन प्रतिनिधि व समाजसेवी द्वारा डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया।
आदि बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।