Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रोजगार मेले का हुआ आयोजन,70 युवाओं ने कराया पंजीकरण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रोजगार मेले का हुआ आयोजन,70 युवाओं ने कराया पंजीकरण

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई के चकपुरवा में स्थित बाबा दीन मेमोरियल स्कूल में लगा मेला

20/01/2025 रुदौली अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई ब्लाक अंतर्गत चकपुरवा माजनपुर में स्थित बाबा दीन मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।रोजगार मेला में 70 युवाओं का पंजीकरण किया गया।जिन्हें अब उत्तर प्रदेश के नोएडा और गुरुग्राम (हरियाणा) जैसे शहरों में औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार के ब्यापक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

आपको बता दें पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष व सहकारी गन्ना समिति गनौली के डायरेक्टर रामप्रेस यादव के अथक प्रयासों के बाद क्षेत्र के युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराने के लिए प्रिंस मैन पॉवर एंड एचआर हायरिंग सॉल्यूशन कंपनी द्वारा रोजगार मेला लगाकर युवाओं का चयन किया गया।

सहकारी गन्ना समिति गनौली के प्रबंध समिति सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रेस यादव ने बताया कि इलाके के ऐसे बच्चे जो शारीरिक मेहनत कम कर सकते हैं परन्तु अपनें दिमाग़ से बेहतर करने और सीखने की सोच रखते हैं उन बच्चों के लिए चकपुरवा (माँजनपुर) में बृहद रोजगार मेंला आयोजित किया गया था।जिसमे मैन पावर सप्लायर कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी संदीप यादव,मैनपावर सप्लायर मुकेश यादव व कंपनी के अन्य प्रतिनिधि ने युवाओं का चयन किया।मैन पॉवर सप्लायर मुकेश यादव ने बताया कि रोजगार मेला में 70 युवाओं का चयन किया गया है।जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि कोई भी 10वीं या 12 वीं पास लड़के लड़कियां उनसे संपर्क कर प्राइवेट नौकरी हासिल कर सकते हैं।इस मौके पर गोविंद यादव,अमन कुमार वर्मा प्रधानाचार्य बाबा दीन मेमोरियल पब्लिक स्कूल,राम बरन चौहान ग्राम प्रधान, डॉ मालिकराम,ह्र्दयराम,रामसूरत यादव,शिव शंकर पशुधन प्रसार अधिकारी रुदौली, रणविजय,घनश्याम,शिवानी,राजकुमारी, गायत्री देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में तहसील दातागंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी बदायूँ: 20 /01/2025जिलाधिकारी …

Leave a Reply