रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
बदायूँ: 18 /01/2025 जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 18 जनवरी 2025 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश सहित देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया गया। तत्पश्चात मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनी वितरित की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी 2025 के तृतीय शनिवार 18 जनवरी 2025 के स्थान पर 20 जनवरी 2025 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः 10ः00 बजे से तहसील दातागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।