रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा, बहराइच- कोतवाली नानपारा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक क्रीम ट्यूब बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी आवेश (22) और अफ्फान (24) दोनों नानपारा के निवासी हैं। बरामद सामान में POCO C61 और Realme P2 Pro 5G मोबाइल फोन तथा NEW HILARY RHODA FACE BODY CLEANSING SCRUBGEL शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में रामगोविन्द वर्मा, नागेंद्र सिंह, ओम प्रकाश शाह, संजय कुमार, मोहम्मद जुएब, संजीव यादव और अनुराग सिंह शामिल थे। इस त्वरित कार्रवाई को जनता ने सराहा और पुलिस की प्रशंसा की।