रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत बराईपारा में ओडीएफ प्लस के तहत हुए निर्माण कार्य बदहाल स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने बताया गांव में विकास कार्य लगभग ठप हैं। इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, नाली, सफाई नल और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
गांव में लगे कई नल खराब पड़े हैं, जिससे पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। मनरेगा के तहत किए गए कार्यों में केवल औपचारिकता पूरी की गई है, जबकि जमीन पर वास्तविक काम न के बराबर है। सरकारी विद्यालय की बाउंड्री वाल गुणवत्ता विहीन निर्माण होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का मुख्य द्वारा टूटा है और अंदर शौच आदि गंदगी पड़ी हैं इसका उपयोग कूड़ा के लिए नहीं होता गड्ढा टूटा है।स्वास्थ के लिए बना भवन सिर्फ दिखाया बनकर रह गया। पंचायत भवन के सही रूप से संचालन न होने से ग्रामीणों को जरूरत पर खंड विकास कार्यालय का रुख करना पड़ता हैं।