Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / डीएम की अध्यक्षता में तहसील बिसौली में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम की अध्यक्षता में तहसील बिसौली में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

डीएम की अध्यक्षता में तहसील बिसौली में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 

शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण करें अधिकारी

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत डीएम ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

बदायूँ 04 /01/2025 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील बिसौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापर व समयबद्ध निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर कुल 38 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उसके निस्तारण करने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें तथा निस्तारण के समय की फोटोग्राफी करते हुए सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विकासखंड वजीरगंज के ग्राम पेपल के ग्राम प्रधान नन्हें लाल मौर्य ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत नवनिर्मित ओवरहेड टैंक से पानी का नियमित रिसाव हो रहा है तथा कार्यदायी संस्था द्वारा गांव के मार्गों पर किए गए गड्डो की सीसी रोड की मरम्मत भी नहीं की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता और अवर अभियंता जल निगम को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने रोटरी क्लब बिसौली द्वारा बिसौली के इस्लामनगर चौराहा में आयोजित कार्यक्रम सडक सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत कोहरे में दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर (परावर्तक) लगाओ अभियान अंतर्गत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिसौली राशि कृष्णा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

जिला बहराइच थाना खैरीघाट मारपीट से सम्बन्धित धारा 323/504 के तहत 01 वारंटी गिरफ्तार ।

रिपोर्ट अनूप कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ जिला बहराइच थाना खैरीघाट मारपीट से सम्बन्धित धारा 323/504 …

Leave a Reply