Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गांधी के आंसू कहानी संग्रह का हुआ विमोचन

रिपोर्ट मिथिलेश जायसवाल

बहराइच ,शहर निवासी अवधी फिल्मकार एवं कहानीकार राजेश मलिक की बहुप्रतीक्षित कहानी संग्रह गांधी के आंसू का विमोचन विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान नई दिल्ली में हुआ!
बहराइच शहर निवासी राजेश मलिक अवधी फिल्मकार के साथ-साथ उपन्यासकार और कहानीकार भी है, हाल ही में उनका प्रकाशित उपन्यास आधा आदमी खूब चर्चित रहा, दिल्ली में चल रहा है विश्व पुस्तक मेले में गुरुवार को राजेश मलिक की नई पुस्तक गांधी के आंसू कहानी का विमोचन किया गया सभी ने पुस्तक की प्रशंसा में कहा कि राजेश की कहानियां प्रयोगवादी है, आज हमें गांधी के बताए रास्ते पर चलकर देश में शांति लाई जा सकती है ,हर व्यक्ति को गांधी के आंसू पुस्तक को पढ़ना चाहिए, राजेश मलिक ने बताया कल के पुस्तक मेले में गांधी के आंसू पाठकों की पहली पसंद रही लोगों ने खूब खरीदारी की, इस मौके पर अजय उपाध्याय, कौटिल्य बुक्स के प्रकाशक सुधीर यादव, डा अखिलेश मिश्रा, पूनम सिंह, रपीला, राम मूरत, डा जय कुमार सहित काफी संख्या में साहित्यकार मौजूद रहे!

About cmdnews

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply