रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच, 8 दिसम्बर: कोतवाली नानपारा के ग्राम इटहा के निवासी राम सिंह पुत्र शिवनारायण वर्मा की बाग में दो बंदरों के शव मृत अवस्था में पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
ग्रामवासियों के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह की है, जब उन्होंने बाग में बंदरों के शव पड़े हुए देखे। घटना के बाद ग्रामीणों में हलचल मच गई, और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दो बंदर के शव मिले है इस संबंध में सभी आवश्यक विधिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। मामले की जांच जारी है।