Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला इंटरनेशनल यूनिटी एवॉर्ड 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला इंटरनेशनल यूनिटी एवॉर्ड 

रिपोर्ट सुनिल कुमार 

ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला इंटरनेशनल यूनिटी एवॉर्ड 

 

परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर निवासी जादूगर मिस्टर इंडिया ने एक बार फिर इंटरनेशनल यूनिटी अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया। दस देशों के संयुक्त तत्त्वाधान में भारत,तुर्की,चाइना,अर्जेंटीना,रूस,साउथ अफ्रीका,इंडोनेशिया, मॉस्को,यूनाइटेड किंगडम (संयुक्त राष्ट्र),साउथ कोरिया के यूनिटी कम्पटीशन में भारत देश से उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा निवासी इंटरनेशनल मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया ने इंटरनेशनल यूनिटी एवॉर्ड प्राप्त कर देश प्रदेश सहित जनपद व क्षेत्र का मान बढ़ाया।

इस बावत इंटरनेशनल मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि शांति फाउंडेशन के तत्वावधान एवं कनाडा एवं साउथ अफ्रीका की निर्णायक टीम के नेतृत्व में आयोजित दस देशों के यूनिटी कम्पटीशन के दौरान विजेता घोषित किये जाने पर उन्हें यह एवॉर्ड प्राप्त हुआ। बताते चलें कि जादू की दुनिया मे अपनी जादुईकला के माध्यम से अपना अलग प्रदर्शन करते हुये एक अनोखी ख्याति प्राप्त कर इंटरनेशनल मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया ने तकरीबन डेढ़ सौ से भी अधिक एवॉर्ड प्राप्त करते हुये उत्तरप्रदेश सहित जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया।जनपद गोण्डा में गत 26 नवम्बर को शान्ति फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी जादुई कला का बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें शान्ति फाउंडेशन की प्रेसिडेंट पिंकी देवी तथा निर्णायक टीम मेम्बर कनाडा के डॉ0 केतन कुलकर्णी व साउथ अफ्रीका की ब्रांड अम्बेसडर बेजन्ती मक्का द्वारा विजेता चुने जाने पर इंटरनेशनल यूनिटी एवॉर्ड से नवाजे गये।

इस दौरान वासुदेव सिंह चेयरमैन,वरिष्ठ पत्रकार इंद्रप्रकाश शुक्ला,सहदेव चौहान उर्फ मुंशी,अजय शुक्ला प्रधान,देवेन्द्र दत्त मिश्रा,अखिलेश सिंह,शिक्षक विजय सिंह,सहित अन्य तमाम क्षेत्रीयजनो ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply