Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / Bahraich – उर्रा बाजार में सफाई की लापरवाही से फैल रही गंदगी, कूड़े के ढेर और सड़ांध से परेशान हैं लोग, अधिकारियों की नजरें भी नहीं जा रही हैं इस समस्या पर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

Bahraich – उर्रा बाजार में सफाई की लापरवाही से फैल रही गंदगी, कूड़े के ढेर और सड़ांध से परेशान हैं लोग, अधिकारियों की नजरें भी नहीं जा रही हैं इस समस्या पर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच : जिले के उर्रा बाजार में चारों ओर फैली गंदगी यहां के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। कूड़े के ढेर से उठ रही सड़ांध ने आसपास के वातावरण को बुरी तरह से प्रभावित किया है, लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

विकास खंड मिहीपुरवा की ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित आर्युवेदिक अस्पताल के पास सब्जी मंडी लगती है, जहां हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं। विशेषकर बुधवार और रविवार को बाजार का आकार बड़ा होता है, लेकिन इन दिनों में भी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होती। इसके कारण, गंदगी का ढेर यहां बढ़ता जा रहा है।

गांव के निवासी ने बताया कि सफाई कर्मी यहां तैनात हैं, लेकिन सफाई की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। कूड़ा और गंदगी जमा होने के कारण नागरिकों को न केवल स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनकी दैनिक जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि गंदगी जमा होने की जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन अब जब मामला सामने आया है, तो वे एडीओ पंचायत से संपर्क कर व्यवस्था को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

गांववासियों का कहना है कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो यह समस्या और बढ़ सकती है। उन्हें आशा है कि प्रशासन समय रहते इस मुद्दे का समाधान करेगा ताकि गांव का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।

About cmdnews

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply