रिपोर्ट सुनिल कुमार
गुरु ही ब्रह्मा विष्णु महेश है – पंकज जी महाराज
पड़री कृपाल (गोण्डा) 23 अक्टू.। परस्पर प्रेम और सौहार्द से रहने, गृहस्थ आश्रम में रहकर अपना आत्म कल्याण भी कराने,अच्छे समाज के निर्माण की प्रेरणा व संदेश देते हुए विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज कल सायंकाल में 108 दिवसीय आध्यात्मिक जन जागरण यात्रा के साथ 70 वें पड़ाव च्यवन मुनि आश्रम सुभागपुर पधारे। आज यहां आयोजित सत्संग सभा में उन्होंने आगंतुकों का अभिवादन किया तथा पं राजकुमार दुबे “झोंगे महाराज”, विकास शुक्ला प्रधान, रविंद्र तिवारी, नाथूराम पासवान, जयराम मास्टर, विक्रमादित्य यादव, डॉ बजरंग वर्मा आदि ने पुष्पाहार भेंटकर महाराज जी का स्वागत किया। संत जी ने अपने संबोधन में अनमोल मनुष्य तन की प्राप्ति को परमात्मा का सबसे बड़ा वरदान बताया। “यह तन तुमने दुर्लभ पाया, कोटि जनम भटका जब खाया। अब याको विरथा मत खोओ, चेतो छिन–छिन भक्ति कमाओ।” पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा भाइयों बहनों! करोड़ों जन्मों में भटका खाने के बाद मनुष्य तन की प्राप्ति हुई है अब इस संसार की वस्तुओं एवं वासनाओं में लिप्त होकर बर्बाद न करें। इससे भगवान की भक्ति करें। जो आपके अंत समय में काम आए और आपकी जीवात्मा को नर्कों/दोज़खो में जाने से बचाएगी। यह शरीर किराए का मकान है। जितनी श्वांसें उस मालिक ने बख्शी हैं। उसे भुगतने के बाद हमें शरीर को यही छोड़कर जाना है। मृत्यु के बाद यमदूत जीवात्मा को ले जाकर धर्मराज के दरबार में पेश कर देंगे। वहां आपके अच्छे–बरे कर्मों का हिसाब हो जाएगा। नर्कों चौरासी की योनियों की सजा सुना दी जाएगी। वहां आपका रक्षक कौन होगा आपकी तरफ से गवाही कौन देगा? इसलिए अपने जीवन में ऐसा कोई साथी संत महात्मा बना लेना चाहिए जो वहां आपकी रक्षा करें और संभाल करें। कलियुग में प्रभु ने दया करके संतो को भेजो और उन्होंने बहुत से जीवो को सुरत–शब्द की साधना कराकर अपने अजर–अमर देश पहुंचा दिया। ऐसे ही हमारे गुरु महाराज जयगुरुदेव नाम का जहाज लगा कर गए और कहा दुनिया के जीव एक साथ इस जहाज पर चढ़ जाए यह जयगुरुदेव नाम सारी दुनिया को पार कर देगा। एक दिन सारी दुनिया जयगुरुदेव नाम बोलेगी। हम अच्छे समाज के निर्माण का लक्ष्य लेकर निकले हैं। आप सबसे अपील है शाकाहारी बनें और शराब जैसे घातक नशों का परित्याग करें और चरित्रवान बनें साथ ही आप सबसे अनुरोध है अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बने। इस अवसर पर धर्मराज यादव, गुरुशब्द, रामदास, रामू, लल्लन यादव, बैजनाथ मौर्य, डॉ बेचन, डॉ ब्रजमोहन आदि सहित संस्था के कई पदाधिकारी प्रबंध समिति एवं सामान्य सभा के सदस्य मौजूद रहे। व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद जन जागरण यात्रा ब्लाक इटियाथोक के ईश्वरानन्द कुटी पूरे मेहनौन के लिए प्रस्थान कर गई।