रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति द्वारा बालिका सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन
मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत ब्लॉक प्रमुख सलारपुर की अध्यक्षता में राजकीय इन्टर कॉलेेज, घटपुरी में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति द्वारा बालिका सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन
बदायूँ14/10/2024 रवि कुमार संरक्षण अधिकारी द्वारा 1098 की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि अगर किसी बच्चों को कोई भी समस्या है तो वह 1098 पर कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान करा सकता है।महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेशन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पति की मृत्युपरान्त पुर्नविवाह दम्पति पुरस्कारए दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता दहेज के कारण परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला की पुत्री की शादी हेतु अनुदान उ0 प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही साथ बाल श्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मन्दिर मस्जिद रलवे स्टेशन बस स्टेशन ढावा दुकानो एवं कारखानों में बाल श्रम भिक्षवृति कर रहे 14 वर्ष से कम बालको बालिकाओं के रैस्क्यू एवं उनके पुनर्वासन आदि हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बाल श्रम करा रहे लोगो के विरूद्ध बच्चो आदि के बीच में चर्चा कर यह बताया गया। कैम्प में आये हुये महिलाओं बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी दी गयी। मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा बाल संरक्षण सेवाएं के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण उचित पालन पोषण बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने बाल विवाह रोकथाम परित्यक्त नवजात शिशु के मिलने पर तत्काल थाने पर सूचित करने तथा स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के तहत पात्र परिवारों को चिन्हित करने पर चर्चा की गई समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा ब्लॉक स्तरीय अगली त्रैमासिक बैठक में सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बच्चों को चिन्हित कर कार्यवृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेंटर चाइल्ड लाइन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य तथा स्पॉन्शरशिप पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक सलारपुर के ब्लॉक ,खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी राधा यादव, एडीओ पंचायत संरक्षण अधिकारी रवि कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत खंड शिक्षा अधिकारी खंड चिकित्साधिकारी अल्पा गुप्ता, दुर्वेश कुमार केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन बदायूँ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकपूर वर्मा सहित विद्यालय का समस्त व सलारपुर की समस्त आगनवाडी उपस्थित रही।