Breaking News
Home / गोण्डा / हाईटेक कंप्यूटर एजुकेशन में किया गया रंगोली प्रतियोगिता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हाईटेक कंप्यूटर एजुकेशन में किया गया रंगोली प्रतियोगिता

सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

छपिया गोंडा-
विकासखण्ड बभनजोत अंतर्गत हथियागढ़ बाजार स्थित हाई टेक कंप्यूटर एजुकेशन मे बच्चों द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर डांस प्रोग्राम एव गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के होनहार छात्राओं द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गयीं। वही हाई टेक कंप्यूटर एजुकेशन संस्था के मैनेजर आकाश ने बच्चों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, बच्चो को खूब पढ़ने के लिए उतसाहित किया। मुख्य अतिथि ममता देवी द्वारा केक काटकर बच्चों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा नव वर्ष का दिन हर सभी के जीवन में एक नई उमंग लाता है। और हर कोई कुछ ना कुछ नया और बेहतर करने की चाह रखता है।आप लोगों से बस यही एक निवेदन है कि इस वर्ष का पहला जनवरी महीना ही वह महीना है जो आपको आपकी सफलता दिला सकता है इसलिए बिना रुके अपने लक्ष्यों पर काम करना शुरु कर दें।
इस अवसर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम ब्यूटी मौर्य,और द्वितीय अखिलेश यादव, तृतीय सती वर्मा, को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया औऱ प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को दिलीप सर,संदीप सर , सूरज सर ,गुलरेज सर ,द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विष्णु सर और छात्र अमन शुक्ला ,नवीन शुक्ला,
रोहित ,मनीष,सर्वेश,लालमनि, घनश्याम,अर्जुन ,अनूप ,अरबाज, अखिलेश मौर्या,प्रियंका पाण्डेय, प्रीति वर्मा,सोनी जायसवाल, अनीता मौर्या, शीतल,शिवा,सरस्वती,सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply