Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा

रिपोर्ट-हरि शरण शर्मा

डीएम ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा

माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें

बदायूँ 23 /09/2024  जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों, कर करेत्तर वसूली व आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ठीक प्रकार से जानने व विभागीय रैंकिंग में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने सितंबर के शेष सात दिनों मे लक्ष्य वसूली के लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए प्रत्येक दिन शाम को उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा।

बैठक में जिलाधिकारी के संज्ञान में आया है कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 28 मुकदमे दायर किए गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि लैब परीक्षण में अधोमानक पाए गए नमूनों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अगस्त 2024 में जीएसटी में 60.37 प्रतिशत संग्रह किया गया है तथा परिवहन विभाग ने 85.43 प्रतिशत वसूली की गयी जो कि मंडल में प्रथम व उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर है।

विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 47 प्रतिशत वसूली की गई है वह मंडल में तीसरे स्थान पर है। इस अवसर पर खनन, आबकारी सहित विभिन्न विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की गई व लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। वही आईजीआरएस व तहसील दिवस के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता पर प्रकरणों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को 40 प्रकरणों का प्रत्येक माह क्रॉस वेरिफिकेशन करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply