रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने की चकबंदी के कार्यों की समीक्षा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करे
कृषकों से बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करे
बदायूँ 04 सितम्बर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में चकबंदी के कार्यों की अपर जिलाधिकारी वित्त,चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, पुराने गांव के चकबंदी लेखपाल के साथ विस्तृत ग्रामवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने तथा ग्रामों में कृषकों से बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए कहा। उन्होंने चकबंदी के कार्यों को ग्रामों में ही करने तथा इसकी सूचना ग्राम वासियों को भी देने के लिए कहा।
जिला बंदोबस्त अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि जनपद में मात्र 23 गांव चकबंदी के लिए बचे हैं। इन 23 में से भी 04 गांव में प्रथम चकबंदी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चार गांव की धारा चार के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चकबंदी के कार्य प्रथम चकबंदी व द्वितीय चकबंदी में किया जाता है।
उन्होंने बताया कि चकबंदी योजना के तहत, नई जोतों पर खातेदारों को कब्ज़ा दिलाया जाता है। रिकॉर्ड (बंदोबस्त) तैयार किया जाता है। चकबंदी योजना की पूरी प्रक्रिया की हर स्तर पर जांच की जाती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी की वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।