रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच में अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती।
वही जनपद बहराइच के मटेरा स्थित श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में बच्चे व अध्यापकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई, विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों को 5 सितंबर के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।इस दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे एक महान दार्शनिक और विद्वान थे, 1954 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 1963 में उन्हें ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानद सदस्यता प्रदान की गई थी। विद्यालय में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया,तत्पश्चात सभी को गुरु और शिष्य के बारे में जानकारी दी गई । अध्यापकों के साथ सभी बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बुराइयों को त्याग कर अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प लिया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर विद्यालय में केक काट गया। और बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा, उप प्रबंधक आशीष शर्मा, रामचंद्र वर्मा, प्रेमनाथ मिश्रा, अनुज कुमार आर्य ,राहुल वर्मा, विमल कुमार आर्या, कामरानुल हक, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, विवेक यादव, रुखसार मिस, ललिता मिस , सुनैना मिस, अनीता मिस , आशा मिस,मैनाज मिस, मौजूद रहे।