बाबागंज परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हुआ प्रशिक्षण, बीमार नवजात शिशु की पहचान के बारे में दी गई जानकारी
cmdnews
31/12/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
328 Views
संतोष मिश्र
बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आज सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आईएलए मॉडल 17 का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम जी द्वारा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं रेफरल सेवा की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ अमित सिंह द्वारा उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्तनपान, कंगारू मदर केयर एवं हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं नवजात शिशु की देखभाल व उसकी साफ सफाई के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य सेविका ममता वर्मा, सुंदरपति, दयावती, लक्ष्मी देवी एवं शारदा देवी सहित विकासखंड नवाबगंज के समस्त केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: संतोष मिश्र