रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
SSB 42वीं वाहिनी के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान (नागरिक कल्याण कार्यक्रम) के अंतर्गत कराये गए वॉली बॉल मैच का समापन समारोह
दिनांक 20/08/2024 से 25/08/2024 तक चलाये जा रहे दोस्ताना वॉली बल मैच का समापन दिनांक 27/08/2024 को 11:00 बजे सीमा चौकी मुन्शिपुरवा में किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता टीम को उत्साह वर्धन हेतु एक-एक वॉली बॉल तथा एक वॉली बॉल नेट पुरस्कार स्वरुप दिया गया। इस मैच में सभी समवाय के सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न गांवों के युवकों ने प्रतिभाग लिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पवन, डी. सी.आई.ओ. बहराइच तथा श्री दिनेश धमीजा, सीमा शुल्क अधीक्षक, दिलीप कुमार, उप कमान्डेंट (प्रचालन) एवं सुनील कुमार शांति, सहायक कमांडेंट 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीण एवं बल कर्मी उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने 42वी वाहिनी स.सी.ब. बहराइच-I द्वारा सीमावर्ती ग्रामीण, प्रतिभागियों के लिए नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे सामाजिक चेतना अभियान की सराहना एवं प्रशंसा की दिलीप कुमार, उप कमान्डेंट (प्रचालन) ने गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वी वाहिनी स.सी.ब. बहराइच-। की तरफ से बाहर से आये हुये मुख्य अतिथि पवन, डी. सी.आई.ओ. बहराइच तथा दिनेश धमीजा, सीमा शुल्क अधीक्षक के साथ साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीणों तथा खिलाडियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने बताया की सशस्त्र सीमा बल का उद्देश्य न केवल देश की सुरक्षा करना है अपितु देश के नागरिकों की सेवा करना उनकी सहायता करना तथा उनमें सामाजिक चेतना का विकास करना भी है। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना भी है। सभी खिलारियों एवं ग्रामीणों से अपील किया कि अपने आप को नशे से दूर रखें तथा जिस भी क्षेत्र में आपको आगे बढ़ना है उस क्षेत्र में मेहनत करें और सफल हों। एस.एस.बी. आपको हर संभव सहायता के लिए तत्पर है साथ ही यदि कोई गैर कानूनी कार्य कर रहा है या कोई अंजान व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखता है तो उसकी सूचना एस.एस.बी. के टोल फ्री नंबर 1903 पर या हमारे जवानों को दे सकते है आपका नांम और पता गोपनीय रखा जायेगा।