Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम ने टीबी मरीज को लिया गोद, प्रदान की प्रोटीन युक्त पोषण पोटली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने टीबी मरीज को लिया गोद, प्रदान की प्रोटीन युक्त पोषण पोटली

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

डीएम ने टीबी मरीज को लिया गोद, प्रदान की प्रोटीन युक्त पोषण पोटली

 

बदायूँ 07/08/2024  टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा एक क्षय रोगी को गोद लेकर उसको प्रोटीन युक्त पोषण पोटली प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की मरीज को टीबी की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा 06 माह तक खाये दवा खाने के दौरान 02 माह एवं 06 माह पर फ़ॉलोअप भी करवाएं, जिससे पता चल सके कि मरीज ठीक हो रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीज को इलाज के दौरान मिलने वाली 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक खाते समय से पंहुचाई जाये जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा टीबी के सभी मरीजों को पोषण हेतु 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा स्वयंसेवी संस्थायों, व्यापारियों, सभी अधिकारीयों से सभी लोग क्षय रोगियों को स्वेच्छा से गोद लेकर उनको पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं मरीज के सही होने तक उसके पूर्ण इलाज व फ़ॉलोअप की जिम्मेदारी भी लेने हेतु अपील की गयी।

उन्होंने टीबी के मरीजों से भी अपील की कि वह ठीक होने के बाद टीबी चैंपियन के रूप में समाज में और लोगों को भी जागरूक करें और उन्हें बतायें कि वह सरकारी अस्पताल से टीबी की दवाई खाकर पूर्ण रूप से सही हो गए हैं व उन्हें खाने पीने हेतु 500 रुपये महीने भी मिले। इस अवसर पर डॉ विनेश कुमार एवं सूरजपाल सिंह उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply