Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उद्यमियों ने की महायोजना 2031 को लागू करने की मांग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उद्यमियों ने की महायोजना 2031 को लागू करने की मांग

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

उद्यमियों ने की महायोजना 2031 को लागू करने की मांग

 

बदायूं 03 /08/2024  निर्यात को बढावा देने व निर्यातकों की समस्याओ के निस्तारण के सम्बन्ध में जनपद पीलीभीत में दिनांक 13 अगस्त 2024 को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अथिति होंगे। इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व व सफल आयोजन के सम्बंध में जनपद उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना व निस्तारण का आश्वासन दिया।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रतीष गुप्ता, मिन्ट मैन्यूफैक्चिरंग एण्ड एक्सपोर्टस एसोसिएशन द्वारा सिंथेटिक मेंथोल के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने, यादवेन्द्र सिंह एच पी ग्रुप महायोजना 2031 को जल्द लागू करने, शिवशंकर गुप्ता द्वारा बदायूॅ में उद्योगों की स्थापना पर विद्युत बिल, नई मशीनों की रसीद, बैंक लोन आदि पर प्राथमिकता से छूट दिलाने, शिवस्वरूप गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद, बदायूॅ एम0एस0एम0ई0 के अन्तर्गत उद्योग लगाने पर जी0एस0टी0 में पॉच वर्ष तक छूट की सुविधा दिलाए जाने, राजेश कुमार गुप्ता, फेडरेशन आफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल द्वारा उद्योग स्थापना पर मशीनों के क्रय करने पर लगने वाले जी0एस0टी0 पर पूर्ण छूट दिलाने, संस्कार जैन विमल सन्मति वेयर हाउस, द्वारा वेयर हाउस का जिला पंचायत से नक्शा पास कराने से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि इन शिकायतों को जनपद स्तर, मण्डल स्तर, राज्य स्तर, केन्द्र स्तर के अनुसार कार्यवाही करायें। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद से 02 स्टाल लगाये जायेगें जिसमें प्रतीष गुप्ता द्वारा मैन्था आयल व दूसरा स्टाल देवेन्द्र कुमार मिनोचा द्वारा स्टील पाइप का लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर से मैन्था आयल की समस्याओं को प्रतीष गुप्ता द्वारा प्रतिनिधित्व किया जायेगा।

इस अवसर पर केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, अशोक कुमार उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, उद्यमियों में प्रतीष गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार धीगडा, संदीप रस्तोगी, देवेन्द्र कुमार मिनोचा, आदित्य गर्ग, संस्कार जैन, प्रभाकर दीक्षित, जगदीश अग्रवाल, नीतिन बंसल, कमलराज यादव, राजीव कुमार, यादवेन्द्र सिंह, रोहित गोयल इत्यादि उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply