Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जिलाधिकारी ने दुर्घटना के पीड़ित श्रद्धालुओं को उच्च कोटि के उपचार मुहैया कराने के दिए निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी ने दुर्घटना के पीड़ित श्रद्धालुओं को उच्च कोटि के उपचार मुहैया कराने के दिए निर्देश

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

जिलाधिकारी ने दुर्घटना के पीड़ित श्रद्धालुओं को उच्च कोटि के उपचार मुहैया कराने के दिए निर्देश

दिनांक  13-06-2024 गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जम्मू के रियासी जिले में हुई दुर्घटना के पीड़ित श्रद्धालुओं को हर संभव मदद एवं उच्च कोटि के उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी विश्वामित्र को इससे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बीती 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में घायल 4 श्रद्धालु गोंडा जनपद में अपने निवास पर वापस आ गए हैं। इनमें, एक महिला के पैर में फ्रैक्चर है उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है जबकि अन्य को हल्की चोट आई है। गोंडा वापस आने वाले श्रद्धालुओं में देवी प्रसाद गुप्ता पुत्र सूर्यनाथ गुप्ता निवासी ग्राम भिखारीपुर तहसील मनकापुर, नीलम गुप्ता पत्नी देवी प्रसाद, प्रिंस गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद पलक गुप्ता पुत्री देवी प्रसाद निवासी ग्राम भिखारीपुर तहसील मनकापुर शमिल हैं।

 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने घायलों को बेहतरीन मेडिकल सुविधा देने के निर्देश दिए है। वह खुद इनकी स्थिति का जायजा ले रहीं हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है, भविष्य में भी हर प्रकार की मदद के लिए तत्पर रहेगें। उन्होंने मौके एसडीएम मनकापुर को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि घायलों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही न होने पाये तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर घायल श्रद्धालुओं को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मुहैया करायें।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply