बहराइच- पांचवे दिन 02 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
cmdnews
23/04/2024
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
69 Views
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
बहराइच 22 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के पांचवे दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल ने भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) दल से तथा रमेश चन्द्र पुत्र माता प्रसाद द्वारा समाजवादी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जबकि राम मिलन पुत्र अमर नाथ, प्रभूनाथ पुत्र बहराईची व बिरजेश कुमार पुत्र रामहर्ष द्वारा क्रमशः नामांकन पत्र के दो, एक व तीन सेट प्राप्त किये गये हैं।