Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में वंदना कश्यप को मिले 93.83 प्रतिशत अंक

अयोध्या 22 अप्रैल – यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों के सम्मान में विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां रहे, समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि इतिहास गवाह हैं कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है,मेहनत और लगन के द्वारा ही आज आपको यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, लेकिन इस सफलता से आपको ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं, बल्कि और परिश्रम करने की जरूरत है, उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मंजिल तक पहुंचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, उन्होंने कहा कि इसी मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़े,सभी टापर्स को बधाई दी, वही विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने भी अपने विद्यालय के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं क्यो कि अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा, उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए हैं,कुछ अंको से मेरिट में नही आ सके, उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं बल्कि वे आज से ही कड़ी मेहनत कर अपने को तैयार करें, और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, और अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें,आगे बढ़ने के लिए और लक्ष्य को पाने के लिए आपको शिद्दत से जुटना होगा। इस समारोह में मौजूद शिक्षक मोहम्मद शादाब, पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, हिंद टु डे के एडिटर इन चीफ मोहम्मद खालिद, व विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दी।
अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के इंटर मीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के नाम
1 – रोली यादव ( 91.60) प्रतिशत
2 – दीपक (86.60) प्रतिशत
3 – पंकज ( 86.60) ”
4 – वेद प्रकाश ( 86.60)
5 – प्राची यादव ( 85.60)
6 – गुड़िया यादव ( 83.20)
7 – नीलम (80.60)
8 – अबू सहमा ( 80.40)
हाई स्कूल में टाप करने वाले छात्र छात्राएं
1 – वंदना कश्यप ( 93.83)
2 – बबली कन्नौजिया (92.33)
3 – लक्ष्मी ( 90.16)
4 – जूहा (90.16)
5 – अनामिका (87.83)
6 – रेशमा ( 87.50)
7 – पूर्णिमा (87.00)
8 – वैष्णवी (86.05)
9 – मुबाशशीरा (85.60)
10 – आफरीन (85.00)
आदि सर्वोच्च अंक पाकर सभी के चेहरे खिले।

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply