Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- चौकड़ी टोल प्लाजा के आस पास पार्किंग स्थल जैसा नजारा, टोल कर्मियों की लापरवाही से आम गाड़ियों के आवागमन होती है प्रभावित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- चौकड़ी टोल प्लाजा के आस पास पार्किंग स्थल जैसा नजारा, टोल कर्मियों की लापरवाही से आम गाड़ियों के आवागमन होती है प्रभावित

रिपोर्ट सर्वेश तिवारी
CMD न्यूज बस्ती

बस्ती। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी में टोल प्लाजा स्थित है।गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग तीव्र गति से चलने योग्य बनाने का लाभ तो सभी को मिल रहा है पर जान का जोखिम भी बढ़ गया है। सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर दिन हो या रात में खड़ा कर देते हैं जो दुर्घटनाओं का जोखिम हमेशा बना रहता है। हाइवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों की जान भी बड़ी संख्या में जा रही है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन में टकराने से हाइवे पर दुर्घटना होती रहती है।

 

– राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के अगल बगल पर भी ट्रक वाहन खड़े हो जाते है। कहीं हाईवे किनारे ट्रकों की मरम्मत होती है तो कहीं टोल प्लाजा के आस पास ट्रक खड़े रहते हैं। इन्हीं ट्रकों के कारण हादसे के संभावनाएं बढ़ती हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर करोड़ों रुपये प्रचार-प्रसार पर बहाया जाता है। बावजूद सड़क सुरक्षा के नियम निर्देश कहीं भी धरातल पर देखने को नहीं मिलते हैं। लोगों का कहना है कि गोष्ठियों और सेमिनारों में तो वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा जाता है लेकिन हाईवे पर ट्रक और कंटेनर चालकों को समझाने वाला कोई नहीं है।

– नाम न छापने की शर्त पर लोगो ने बताया कि टोल के आस पास चौबीस घंटे सड़क के दोनों ओर ट्रक व भारी वाहन खड़े होते है। सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर रात में बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कहने को तो संबंधित थानों के सिपाहियों को रात व दिन में हाईवे पर गश्त पर रहने के निर्देश हैं, लेकिन वह कभी कभार ही दिखाई देते हैं। और लोगो ने बताया की छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी टोल प्लाजा की ऑफिस सरकारी तालाब को पाट कर उस पर ऑफिस बना हुआ है। जहा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है की सरकारी तालाब, गड्ढे आदि को खाली कराया जाए वही बस्ती की प्रशासन इस कारनामे से बिलकुल नजरंदाज है।क्या सरकार द्वारा बनाए गए नियम केवल आम जनता के लिए है या सभी लोगो के लिए इस बात को प्रशासन कब साबित करेगी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply