रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव सम्पादक कार्यालय
बहराइच- नानपारा थाने की पुलिस ने अपराध व मादक नाजायज पदार्थों की पर रोक लगाने के क्रम में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वह नवाबगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ नबाबगंज व नानपारा थाने में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक नानपारा थाने के पुलिस चौकी प्रभारी राजाबाजार नितिन उपाध्याय, उपनिरीक्षक दीपक सिंह व मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश शाह, मुख्य आरक्षी राम आशीष यादव ने बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सुहेल पुत्र जमील निवासी रामनगर सुमेरा थाना नवाबगंज को उस समय धर दबोचा जब वह 10 ग्राम स्मैक, 01 तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस लिए मोटरसाइकिल यामाहा आर15 लिए था ग्राम मलंगपुरवा पुल के पास था। वहीं पुलिस उससे इस स्मैक का स्रोत पता करने के लिए पूछताछ भी किया। इसके अलावा पुलिस ने सुहेल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें की इससे पहले भी उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।