Breaking News
Home / गोण्डा / ई टिकट के सॉफ्टवेयर विक्रेता गिरोह को ई टिकट के साथ किया गया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ई टिकट के सॉफ्टवेयर विक्रेता गिरोह को ई टिकट के साथ किया गया गिरफ्तार

गोण्डा, आज 08 दिसम्बर को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.बल गोरखपुर
अतुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.बल लखनऊ अमित प्रकाश मिश्रा व स०सु०आ० गोरखपुर, गोण्डा तथा बस्ती जिला पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के पर्यवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन में रेसुब प्रभारी निरीक्षक गोण्डा प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक लाल साहब सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव तथा रेसुब पोस्ट बस्ती के राजेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल रामप्रकाश तथा कांस्टेबल बेचू खरवार तथा हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक हमराह स्टाफ ने गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर हरैया बस स्टैंड से ई टिकट के सॉफ्टवेयर के विक्रेता,वीआईपी कोटे से टिकट कन्फर्म कराने वाले तथा ई टिकट व काउंटर से टिकट बनवा कर बेचने वाले गिरोह के अभियुक्त अभय प्रताप सिंह पुत्र श्री उमेश प्रताप सिंह निवासी जेल रोड गोण्डा उम्र 27 वर्ष जो पिछले सप्ताह पकड़े गए रेडबुल सॉफ्टवेयर मामले भी वांछित है तथा 3 वर्ष पूर्व STF लखनऊ ने भी ई टिकट सॉफ्टवेयर मामले में गिरफ्तार हो चुका है, रेहान सिद्दकी पुत्र रमजान अली निवासी नेवादा थाना शदुल्ला नगर जिला बलरामपुर उम्र 26 साल तथा मोहम्मद महमूद पुत्र निसार अहमद निवासी मोथा जिला अरवल बिहार, जो पूर्व में अहमदाबाद RPF से जेल जा चुका है। उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो लेपटॉप, एक डेक्सटॉप,02 मोबाइल तथा कुल 74 अदद तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट और काउंटर टिकट प्रति कीमत 2,06,853 रुपये जो सॉफ्टवेयर की मदद से अभियुक्त द्वारा उसके एजेंटो के लिए बनाता बताया जा रहा है। IRCTC फ़र्ज़ी पर्सनल आईडी करीब 160 id जप्त की गई। अभियुक्त से पूछताछ में मेहमूद को मुख्य डेवलपर या चीफ सेलर, रेहान सिद्दीकी और अभय प्रताप सिंह को पैनल सेलर, तीन बैंक खाता को कलेक्शन और अमित मो० नम्बर 9452619463 व 9129696266 को ई टिकट और काउंटर टिकट बनाने का जिम्मा तथा अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नम्बर 7303349494 को वेटिंग पर VIP कोटा लगाने का जिम्मा मिला था जिस पर उक्त सभी गिरफ्तार एवं वांछित अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरैया में मु०अ०सं० 269/19 अंतर्गत धारा 34,419, 420 आईपीसी तथा 43,65,66, 66C, 66D,70 it act पंजीकरण किया गया। तथा रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध व्यापार करने, दुष्प्ररेण करने पर सभी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट गोण्डा पर मुकदमा अपराध सं० 2532 /19 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकरण किया गया। मामले की जांच निरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा की जा रही है।


ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply