Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सतीश और अंगद का प्रयास! पहुंचे सीएम योगी के पास केडी सिंह बाबू की हवेली को स्मारक बनाए जाने की ,की मांग!
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सतीश और अंगद का प्रयास! पहुंचे सीएम योगी के पास केडी सिंह बाबू की हवेली को स्मारक बनाए जाने की ,की मांग!

रिपोर्ट आशीष सिंह

सतीश और अंगद का प्रयास! पहुंचे सीएम योगी के पास केडी सिंह बाबू की हवेली को स्मारक बनाए जाने की ,की मांग!

02 मार्च, लखनऊ। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे केडी सिंह बाबू की हवेली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार लखनऊ के लोक भवन कार्यालय में राज्यमंत्री सतीश शर्मा और बाराबंकी के एमएलसी अंगद सिंह एक साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, पद्मश्री और ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय कुंवर दिग्विजय सिंह बाबू ( केडी सिंह बाबू) के बाराबंकी में बने पुश्तैनी आवास को स्मारक घोषित किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जनपदवासियों में इस ऐतिहासिक हवेली को स्मारक बनाए जाने को लेकर मंत्री सतीश शर्मा और एमएलसी अंगद सिंह के प्रयास को काफी सराह रही है। आपको बता दे जनपद बाराबंकी में जन्में केडी सिंह बाबू हॉकी खेल के बहुत प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे। उनकी हवेली बाराबंकी शहर के सिविल लाइंस इलाके में करीब 35 हजार वर्ग फीट में बनी है। इसे लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। 31 जनवरी 2024 को एसीजेएम/ सिविल जज खान जीशान मसूद ने संपत्ति बेचकर सभी वारिसों को हिस्से के अनुसार पैसा बांटने का आदेश दिया था। जिसको लेकर 11 मार्च को हवेली की नीलामी होनी है। फिलहाल स्थानीय लोगों की भावनाएं इस हवेली से जुड़ी हैं, वो कहते हैं राष्ट्रीय खेल हॉकी में केडी सिंह बाबू का बड़ा योगदान था। आज भी लोग इस हवेली को देखने दूर-दूर से आते हैं। यह हमारे जिले की एक धरोहर है।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply