रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक कार्यालय
जिला बहराइच के नानपारा में सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में संकट मोचन पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा में पीतांबर वस्त्र पहने हुए भक्तगण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और नानपारा के विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा मुख्य यजमान के रूप में मंदिर के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव एवं उनकी अर्धांगिनी वीरांगना श्रीवास्तव कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ कलश में जल लेकर गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया। आयोजन कमेटी के प्रमुख एवं साथ में कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था में लगे रहे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को जलाधिवास, ओषधिवास, फलाधिवास, मिष्ठादिवास, एवम शायनाधिवास के बाद सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष श्रीवास्तव जी कहा इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन करने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनता है एवं धार्मिक वातावरण की उत्पत्ति होती है क्षेत्र के तमाम भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। कलश यात्रा के दौरान कोतवाल नानपारा मिथिलेश कुमार राय चौकी इंचार्ज नितिन उपाध्यक्ष पुलिस बल के साथ शामिल होकर व्यवस्था सुरक्षा कार्यक्रम को सकुशल सफल बनाने में लगे रहें।
इस अवसर पर मुख्य पुरोहित राम उजागर मिश्रा, नगर अध्यक्ष भाजपा आशीष पाण्डेय, आनंद रस्तोगी, सन्त बहादुर वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव,अजय गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत पंकज जायसवाल, डॉ परमानन्द पांडे, आनंद रस्तोगी, शेफाली श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, केशव पांडे, आनन्द श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, रजनीश रस्तोगी, पुनीत श्रीवास्तव, विनोद द्विवेदी , विनोद जायसवाल, विवेक श्रीवास्तव शुभम तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।