रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव संपादक कार्यालय
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू न करने, सनातनी मंदिर-मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने आदि दावों के लागू न होने के विरोध में शनिवार को राष्ट्रधारक दल ने बैठक की। इस दौरान लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने व विभिन्न वादों को लागू करने पर सहमति बनी।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रधारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, मतांतरण विरोधी कानून, सीएए, यूसीसी, एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने आदि के वादे किए। लेकिन उन पर अभी तक अमल नहीं हुआ। जिससे सनातनियों में भारी रोष है। जिसको लेकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है। जिसके तहत विभिन्न लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही सनातन हितैषी सभी 30 कार्यों को लागू करवाया जाएगा। जिलाध्यक्ष राहुल पांडेय ने कहा कि न्यायालयों की समय सीमा छह माह, सांसद व विधायक केा मिलने वाली एक से अधिक पेंशन बंद करवाना एक देश एक टैक्स के वादे लागू करवाए जाएंगे। बैठक में विवेक त्रिपाठी, मांशू दीक्षित, रवि जायसवाल, हरि ओम पाठक, संतोष जायसवाल, दिव्यांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।