Breaking News
Home / आयोध्या / मवई अयोध्या – पयाम ए इंसानियत के बैनर तले मदरसा उम्मुल मोमिनीन आएशा लिल बनात में एक दिवसीय जलसे का हुआ आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – पयाम ए इंसानियत के बैनर तले मदरसा उम्मुल मोमिनीन आएशा लिल बनात में एक दिवसीय जलसे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – पयाम ए इंसानियत के बैनर तले मदरसा उम्मुल मोमिनीन आएशा लिल बनात में एक दिवसीय जलसे का हुआ आयोजन

मोहब्बत से रहना इस्लाम की बुनियादी तालीम – मौलाना तौहीद आलम नदवी

अयोध्या 11 जनवरी – ब्लॉक मवई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवरा में मदरसा उम्मुल मोमिनीन आएशा लिल बनात में एक दिवसीय जलसा मुन्नाकिद किया गया, जिसकी सदारत मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीक नदवी व निजामत मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने किया। जलसे की शुरुआत कुरान की आयत पढ़ कर की गई। जलसे में तशरीफ लाए हजरत मौलाना तौहीद आलम नदवी मेहमान ए खुसूसी रहे। मौलाना तौहीद आलम नदवी ने खिताब करते हुए कहा कि अल्लाह के हुक्म को मानना व नबी करीम स० अ० के बताए हुए रास्ते पर चलने वाला ही सच्चा ईमान वाला है.उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे नबी ने इंसानियत का सबक दिया है। इंसान आपस में प्यार और मोहब्बत से रहे,एक दूसरे के काम आए,असल में यही दीन है,और अल्लाह के हुक्म को मानने से सुकून मिलता है,उन्होंने कहा कि मोहब्बत से रहना इस्लाम की बुनियादी तालीम में है। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना तौहीद आलम नदवी ने कहा कि सबसे बेहतर इंसान वह है जो लोगों को इल्म सिखाए,और हर एक इंसान को इल्म सीखना चाहिए,चाहे उसे दूर क्यों न जाना पड़े। इस जलसे में बड़ी तादाद में शिरकत कर रहे लोगों ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की। मदरसे के छोटे छोटे बच्चों ने नात व प्रोग्राम पेश कर बैठे हुए लोगों का दिल जीत लिया। मौजूद सभी ने बच्चों की जमकर तारीफ करते हुए दुआएं दी, इस मौके पर पूर्व प्रधान कदीर खां, पूर्व प्रधान लियाकत अली खां, वजाहत हुसैन, दानिश हुसैन, एहतिराम हुसैन, हाफिज अशफ़ाक, सिराज अहमद, हाफिज यूसुफ, बाबा जुबेर,मोहम्मद आमीन, अकील अहमद,फजील खां, मौलाना वकार खां, मैनुद्दीन खां, व मदरसे का स्टाफ मौजूद रहा।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply