रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर रही पटरंगा पुलिस, संपन्न हुई जुमा की नमाज
अयोध्या 9 जनवरी – बनारस मे स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले को लेकर जनपद अयोध्या कीमस्जिदों मे जुमे मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही है मस्जिदों के आसपास फ़ोर्स को भी लगाया गया।पुलिस प्रशासन मिश्रित आबादी में खास सतर्कता बरत रही है ।वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नययर के निर्देश पर रुदौली सर्किल के मवई थानाध्यक्ष आशा शुक्ला सहित पटरंगा एसओ ओम प्रकाश,थाना बाबा बाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह अपनी अपनी फ़ोर्स पटरंगा थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैग मार्च किया के साथ मस्जिद पहुंच धर्मगुरुओं के साथ मिल कर संवाद कर रहे थे।जामा मस्जिद हलीम नगर, कोपेपुर, शुजागंज, रहीम गंज, नईसराय, बाजिदपुर सहित नगर की सभी मस्जिदों मे जुमे की नमाज सकुशल नमाज अदा की गई। ग्राम सभा बाजितपुर बड़ी मस्जिद के पास हल्का प्रभारी मदनपाल जनता से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना और पूछा गांव में कोई समस्या तो नहीं है हल्का प्रभारी मदनपाल हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव भूपेंद्र महिला आरक्षी अंजू दुबे अनिल कुमार मौजूद रहे नमाज समाप्त होने पर देश मे अमन चैन भाईचारा एकता बनी रहे की दुआ भी मांगी गई।