Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जिला महिला अस्पताल मे समय से पहले ओपीडी पंजीकरण मिला बंद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिला महिला अस्पताल मे समय से पहले ओपीडी पंजीकरण मिला बंद

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

जिला महिला अस्पताल मे समय से पहले ओपीडी पंजीकरण मिला बंद

बस्ती। जनपद के जिला महिला अस्पताल मे रोज लगभग दिन मे एक बजकर तीस मिनट के बाद मरीजो का पर्ची नही बनता है जिससे मरीजो को काफी दिकट का सामना करना पड़ता हैऔर इस मामले जब सीएमओ बस्ती से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आप सीएमएस से बात करिए जब मीडिया टीम सीएमएस से मिलना चाहा तो उनके चपरासियो ने मिलने नही दिया उसके बाद जब मीडिया टीम एक मरीज जिसका नाम निशा था उनसे बात किया तो उन्होने बताया कि डॉक्टर मुझे नही देख रहे और मेरे पेट मे सात महीने का बच्चा है गुप्तांग मे दिकत लेकिन कोई सुन नहीं रहा है यहा केवल यह पर महिलाएं कह रही है की प्राइवेट हॉस्पिटल मे दिखाए भले ही बीजेपी सरकार स्वाथ विभाग को सुधारने मे लगी लेकिन बस्ती मे उसका कोई असर नही है सूत्रों की माने तो जिला महिला चिकित्सालय में दलालों का बन गया है अड्डा यहां मरीजों को गुमराह कर प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाता है सूत्र के माने तो अगर कोई मरीज दीन मे लगभग 1:30 बजे के बाद जिला महिला अस्पताल गेट के पास पहुंचता है तो दलाल लोग पूछने लगते हैं कि आपको दिखाना है मैं प्राइवेट में दिखा दूं दलाल लोग मरीज के पीछे लग जाते है सूत्रो की माने दलालों का किसी अधिकारियों पर नहीं है डर

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply