रिपोर्ट सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
पसका सूकर खेत महोत्सव में जादूगर मिस्टर इंडिया ने मचाया धमाल
आज दिनांक 27/01/2024 परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत पसका क्षेत्र में पौष पूर्णिमा के अवसर पर 24 जनवरी से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय सूकर खेत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस क्रम में गुरुवार को ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज जादू दिखाकर दर्शकों के मन मोह लिया। इस दौरान जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा अपनी जादू कला के माध्यम से नोटों की बरसात,बॉल को गायब करना,सच और झूठ का फैसला जैसे अन्य तमाम कला का शानदार प्रदर्शन किया। पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा इस दौरान विजय मिश्रा,जयदीप सिंह सरस्,नगेन्द्र सिंह सहित अन्य तमाम वरिष्ठजनों समेत दर्शकगण मौजूद रहे।