रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा
ससुर की सेवा से बहु हो गई परेशान, गाला दबाकर ले ली जान, अभियुक्ता को गिरफ्तार
बस्ती। थाना गौर पुलिस स्वाट टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना गौर पर पंजीकृत मुकदमा आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता सावित्री देवी पत्नी जगराम यादव निवासी छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैं अपने ससुर के सेवा दवा ईलाज से तंग आ गयी थी, साफ सफाई आदि मुझे ही करना पड़ता था और दवा ईलाज में काफी पैसा लगता था। मेरे पति जगराम जब मेरे ससुर को खिला पीला कर मड़ई से गाँव के घर खाना खाने चले गये तब मैनें अपने ससुर रामकुमार के गले पर लकड़ी दबाकर उनकी जान ले ली, तथा जिस लकड़ी से अपने ससुर का गला दबायी थी उसे आग मे जला दी तथा अपने बचने के लिये एक अज्ञात व्यक्ति जिसका कुछ मुझे दिखा नहीं और मुझे उठाकर फेंक दिया, की बात बताकर शोर मचाने लगी। जबकि मैंने ही अपने ससुर की गला दबाकर हत्या की है ।
बताते चले रामकुमार यादव पुत्र माताराम यादव निवासी ग्राम छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 75 वर्ष का अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर करने के संबंध में वादी के तहरीर के आधार पर थाना गौर पर मुकदमा धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी बभनान धर्मेन्द्र तिवारी, प्रभारी स्वाट उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी गजेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम, उ0नि0 विनय प्रताप सिंह, हे0का0 धीरेन्द्र दूबे, कां0 मुंगेरी लाल, कां0 प्रिंस कुमार, म0कां0 मीरा यादव थाना गौर जनपद बस्ती रहे शामिल।