मवई अयोध्या – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर डबल इंजन की सरकार कर रही हैं कार्य – राम चन्द्र यादव
मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही सबका सम्मान व स्वाभिमान है सुरक्षित – विधायक रामचंद्र यादव
अयोध्या – तहसील रुदौली के विकास खंड मवई व रुदौली ब्लॉकअधीनस्थ विभिन्न ग्राम पंचायत के संबंधित ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का सिलसिला जारी है, इसी तारतम्यता की कड़ी में गत o9 जनवरी 2024 से कल दिनांक11 जनवरी 2024 तक तीन दिनों में करीब दर्जन भर ग्राम पंचायत में उक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन संबंधित ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियों की के नेतृत्व में संपन्न हुआ, प्रत्येक कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय निकालकर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए लोगों को बहुत कल्याणकारी अनेकों योजनाओं के संबंध में विधवत जानकारी दी गई, इसी कड़ी में कल दिनांक 11 जनवरी 2024 को विकासखंड मवई की ग्राम पंचायत भटमऊ नारायणपुर के मजरा छोटी बनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एवं मुख्य अथिति के रूप में पधारे भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का मौजूद लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से निर्मित माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया, तदोपरांत श्री यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा आम जनमानस की जरूरतो को ध्यान में रखतेहुए जनहितार्थ, विकास से सराबोर, और उत्थान, स्वाभिमान, सम्मान सुरक्षित हेतु विभिन्न बहु कल्याणकारी अनेकों योजनाओं को संचालित कर आवाम को लाभान्वित किए जाने का जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए मैं अपनी जनता के साथ प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीऔर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं, अब यहां बताना उचित होगा कि बनी में विभिन्न विभागों के कर्मचारियो व जागरूक किसानों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती विट्टन देवी व संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी आदेश चौधरी ने किया विधायक श्री यादव ने आगे कहा कि सरकार की आजीविका मिशन योजना, कृषि सम्मान निधि, स्मार्ट गोल्डेन कार्ड ,उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित महिला/ पुरुष को शपथ दिलाया गया,कार्यक्रम के अंत में अन्य अतिथियों द्वारा किसानों को सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी दिया गया।भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत अलग-अलग ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जन प्रतिनिधियों,बुद्धजीवियों, ग्रामीणों में क्रमशः ग्राम प्रधान श्रीमती बिट्टन देवी, दिनेश तिवारी, दिलीप शुक्ला, पूर्व प्रधान/अध्यापक जगत नारायण कमल, राम मिलन रावत, राजकुमार तिवारी (उर्फ राजू) ,वरिष्ठ पत्रकार रामदास यादव, समर बहादुर यादव संविदा लाइन मैन नेवरा फीडर, अधिवक्ता/ भाजपा युवा नेता दीपक तिवारी उर्फ (अरुण भाई),वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा, नेवरा ग्राम पंचायत प्रधान विक्रमा यादव, भाजपा नेता संजयकुमारजायसवाल (उर्फपापू लाल) भीम सिंह,ग्राम पंचायत भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी (उर्फ सतनभाई),प्रधान पति/अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत, युवानेता आशीष सिंह, सुनील कुमार कमल (उर्फ सोनू ) शारदा प्रसाद तिवारी, मोतीलाल तिवारी, विंध्या प्रसाद, इंद्रजीत साहू, रामनेवाज रावत,के अलावा ए एन एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाबहू, स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, के अधिकारी कर्मचारी सहित बुद्धजीवी वर्ग,ग्रामवासी उपस्थित थे।ग्राम प्रधान श्रीमती बिट्टन ने द्वारा भीषण ठण्ड को देखते हुए गरीबों को कम्बल वितरित किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रतनपुर में भी ग्रामप्रधान कीअध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई,
इसके अलावा रुदौली तहसील के विकासखंड मवई तथा रुदौली अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत क्रमशः तालगांव, भटमऊ नारायणपुर ,कोडिरा, उमापुर, बडेला,पारा पहाड़पुर, बनमऊ, मजनपुर, मीरमऊ, रजनपुर, अमराई गांव, रतनपुर, लोहटी सरैया, माथा नेवादा,आदि ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ, जिसमें मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही बहु कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए गुण बताए गए ।