Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- थाना समाधान दिवसों के लिए नामित किये गये राजपत्रित अधिकारी, आगामी माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 के लिए रोस्टर निर्धारित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- थाना समाधान दिवसों के लिए नामित किये गये राजपत्रित अधिकारी, आगामी माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 के लिए रोस्टर निर्धारित


बहराइच 27 दिसम्बर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर के लिए नायब तहसीलदार सदर बहराइच, कोतवाली देहात के लिए तहसीलदार न्यायिक, थाना दरगाह शरीफ के लिए तहसीलदार सदर, रानीपुर के लिए चकबन्दी अधिकारी सदर, रिसिया के लिए बी.डी.ओ. रिसिया, पयागपुर के लिए बी.डी.ओ. विशेश्वरगंज, विशेश्वरगंज के लिए तहसीलदार पयागपुर, फखरपुर के लिए बीडीओ हुज़ूरपुर, हुज़ूरपुर के लिए तहसीलदार कैसरगंज व थाना कैसरगंज के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना जरवलरोड के लिए बी.डी.ओ जरवल, रामगॉव के लिए बी.डी.ओ. तेजवापुर, हरदी के लिए बी.डी.ओ. शिवपुर, बौण्डी के लिए नायब तहसीलदार महसी, खैरीघाट के लिए तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बी़.डी.ओ. नवाबगंज, मटेरा के लिए बी.डी.ओ बलहा, कोतवाली मूर्तिहा के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), मोतीपुर के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा तथा थाना सुजौली के लिए बी.डी.ओ. मिहींपुरवा को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply