रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – जुमें की नमाज को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने मस्जिदों का लिया जायजा
अयोध्या – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटरंगा पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी मस्जिदों पर जाकर लोगों से शांति पूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सीवन,वाजिदपुर,कोपेपुर,मखदूमपुर, पचलो, पुराय, आदि गांवों की मस्जिदों में पहुंच कर नमाजियों से मिलकर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की तथा लोगों से अमन चैन बनाये रखने की अपील की।थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।यदि किसी ने इस प्रकार की गलती की तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि समाज मे नफरत फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।थानाध्यक्ष के साथ भ्रमण करने वालों में हाई वे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक कमलेश कुमार,उप निरीक्षक मदन पाल हमराहियों में हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव अनिल कुमार सुनील कुमार पटेल संजय कुमार सूरज अंकुर कश्यप आदि शामिल थे।