रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
360000 रुपए के मोबाइल डिस्प्ले के साथ एक नेपाली युवक को एस. एस. बी ने किया गिरफ्तार
दिनांक 05 दिसंबर 2023 शाम लगभग 03:30 बजे अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट के निर्देशन में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच -। की सीमा चौकी शिवपुरा के प्रभारी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइकिल पर कुछ समान लेकर भारत से नेपाल अवैध रास्ते से जाने वाला है। चौकी प्रभारी भृगुनाथ प्रसाद ने तुरंत ही गस्ती दल को तैयार किया और सूचना के आधार पर बताए हुए जगह पर भेजा। गश्ती दल को बॉर्डर पिलर संख्या 651/18 से लगभग 5 मी. भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति साइकिल पर कुछ समान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे गस्ती दल के द्वारा रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इनुस अहमद कबाडिया उम्र 26वर्ष, पिता- उस्मान कबाडिया निवासी ग्राम- टंगपसरी, पुलिस स्टेशन -नेपालगंज, जिला – बांके, राष्ट्र- नेपाल का बताया। गश्ती दल के पूछने पर कि साइकिल पर इन पैकिटो में क्या है। तब युवक ने बताया कि मेरे पास इन पैकेटो में मोबाइल डिस्प्ले है जिन्हें बेचने के लिए नेपाल ले जा रहा हूं जिससे अधिक पैसा मिलेगा। गश्ती दल ने उन पैकेटो को खुलवाकर चेक किया तो देखा कि 72 पैकेट है और एक पैकेट में 10 रियो पेस्टिंग वारंटी एलईडी कोंबो है। गस्ती दल ने मौके पर प्राप्त 720 मोबाइल डिस्प्ले तथा एक साइकिल को जप्त किया और सभी औपचारिकताएं पूरी करके कस्टम ऑफिस रुपैडिहा को सुपुर्द किया। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 360000 है। गश्ती दल में एसएसबी के मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव ,गजेंद्र कुमार तथा आरक्षी राकेश कुमार, अजय रॉय, हरिओम एवं उमेश कुमार शामिल थे। 42 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि हमारे जवान .सीमा पर लगातार चौकसी रखे हुए हैं और किसी भी अवैध तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है ।