Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत बसों के विरुद्ध बड़ी कार्रवायी 06 बसों को किया गया सीज, रू0 1.56 लाख का लगा अर्थदण्ड
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत बसों के विरुद्ध बड़ी कार्रवायी 06 बसों को किया गया सीज, रू0 1.56 लाख का लगा अर्थदण्ड

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 04 दिसम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस व पुलिस विभाग के संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप 06 बसों को थाना रूपईडीहा अन्तर्गत रूपईडीहा बस स्टेशन में निरुद्ध किया गया। इसके अलावा इन बसो के विरुद्ध 01 लाख 56 हजार का अर्थदण्ड भी लगाया गया।
यह जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन श्री सिंह ने बताया कि बस संख्या आरजे 27पीसी 1456 व जीजे 03एएक्स 0395 के विरुद्ध 26-26 हजार, एचआर 68सी1881 के विरुद्ध 30 हजार, आरजे 27 पीसी 4511 के विरुद्ध 11 हजार, यूपी 86टी 2739 के विरुद्ध 42 हजार व जीजे 01जीटी 0838 के विरुद्ध 21 हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रतर्वन, मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किया गया। अनाधिकृत बसों के विरुद्ध नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवायी की जायेगी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply