Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कार्तिक पुर्णिमा के अक्सर पर भागीरथी गंगा मै ककोड़ा मेला कछला घाट ब अटेना घाट फ्ऱ लाखो की संख्या में गंगा भक्तों ने आस्था की दुबकी लगाकर स्नान कर हवन पूजा कर प्रसाद चढ़ाया ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कार्तिक पुर्णिमा के अक्सर पर भागीरथी गंगा मै ककोड़ा मेला कछला घाट ब अटेना घाट फ्ऱ लाखो की संख्या में गंगा भक्तों ने आस्था की दुबकी लगाकर स्नान कर हवन पूजा कर प्रसाद चढ़ाया ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरोचीफ

कार्तिक पुर्णिमा के अक्सर पर भागीरथी गंगा मै ककोड़ा मेला कछला घाट ब अटेना घाट फ्ऱ लाखो की संख्या में गंगा भक्तों ने आस्था की दुबकी लगाकर स्नान कर हवन पूजा कर प्रसाद चढ़ाया ।

मेला ककोडा में कार्तिक मास मुख्य पुर्णिमा स्नान पर्व आस्था व श्रद्धा के बीच हर हर गंगे के जय कारो के वीच सम्पन्न हुआ कछला से लेकर ककोडा मेला तक लाखों धर्म प्रेमियों ने पारपरिकस्नान पर गंगा पूजन आरती गंगा किनारे कथा का आयोजन करकन्या भोज ब भन्डारे कराकर भगवान विष्णु और गंगा मैया से सुख शान्ति की कामना की ।

मेला ककोडा दुकान दारो द्वारा विक्री की गयी ‘ इसके अलावा प्रशासमिक अमला ककोडा मेला मे शान्ति सुरक्षा को विशेष रुप से सक्रिय रहा किसी आपात स्थिति से बचाने के लिए गंगाघाटों पर बरेली से पहुंची पी ए सी की विशेष फ्लड टीम ने निगरानी चौकस २खी यहाँ तैनात गोताखोर भी नाव पर सवार होकर श्रद्धालुओ फ्ऱ नजर जमाए रहे ।।

माँ भागीऱथी गंगा कछला घाट

कछला घाट पर दूर दराज से आये गंगा भक्तो ने स्नान कर क़ुष्ठ रोगियोंके अलावा पडितो से हवन पूजा करा का दान दक्षिणा देकर मनोकामनाओ को पूर्ण करने का आर्शीवाद लिया।

गंगा भक्तो का एक दिन पहले ही आना शुरु हो गया रात्री ये विश्राम कर प्रातःकाल उठकर व्रह्ममुहर्त मे माँ गंगा के पवित्र जल मे आस्था की दुवकीलगाई पुलिस प्रशासन की तमाम व्यवस्थाहोने के वावजूदभी जाम की स्थिति बनी रही तथा मीना बाजार मे महिलाओं व बच्चो द्वारा खिलौना आदि की खरीद दारी की इसके अलावा चाँट पकौडी व खजुला

की ख़रीद दारी की गयी ।

अटेना नरायण आश्नम सहितअटेना घाट फ्ऱ हजारो श्रद्धालुओं ने लगाई डुवकी

अटेनागंगा घाट परकार्तिकपूर्णिमा फ्ऱ हजारो श्रद्वालुओं ने अटेना गंगा घाट पर महिला पुरुषो व बच्चो ने माँ भागीरथी गंगा में द्रुवकी लगाई व भंडारे का आयोजन किया गया गंगा स्नान के बाद गंगा किनारे कथा हवन पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिह ने महिलाओं की सुरक्षा में गंगा स्नान ब मीना वाजार में महिला सिपाहियों एव पलिस वल को जगह जगह तैनात किया गया उन्होने स्टीमरो के साथ दो, दर्जन गोता खोरो को निगरानी में लगाया तथा नरायण आश्रम में भी भन्डारे के साथ मीनू मिश्रा द्वारा व्यवस्था के साथसाथ निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply