Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा: कार्तिक पूर्णिमा पे लगा मेला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: कार्तिक पूर्णिमा पे लगा मेला

गोंडा के मनोरामा उद्दालक मुनि आश्रम पर लगा मेला जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे वहीं उद्दालक मुनि के महंत सीता राम दास जी ने बताया कि इस पोखरे में जो स्नान करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जातें है,

महंत जी ने ए भी कहा कि यह उद्दालक मुनि जी कीं तपोभूमि है और यही पोखरे से पानी निकल कर आगे मनवर नदी बन जाती है और इसी नदी के तट पर महराज राजा दशरथ ने पुत्र तोषट यगय कराया था इसी लिए यह मेला बडे धूम-धाम से लगाता है मेले में यस डी यम सदर गोंडा सी ओ सदर गोंडा सी आई यस एफ के जवान व इटियाथोक के कोतवाल दल बल के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुनील तिवारी गोंडा ब्यूरोचीफ

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply