रिपोर्ट–आशीष कुमार
नवरात्रि के नौवें दिन कन्याओं संग किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रामसनेही घाट, बाराबंकी। तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी, रक्तमित्र आशीष सिंह ने नवरात्रि के नौवें दिन कन्यापूजन के पश्चात् नौ कन्याओं संग आम के पौधे का पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा – भरा रखने का संदेश दिया है। आदि शक्ति मां दुर्गा के पूजन में आम की लकड़ियों एवम् उसके पत्तों को भी शुभ माना गया है। आशीष सिंह ने सभी छोटी कन्याओं के साथ पौध लगाकर यह संकल्प दिलाया कि वे सभी भविष्य में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देंगी जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।
इस अवसर पर पर्यावरण सैनिक आयुष , अतुल सिंह , रुद्र प्रताप , रोली व पूजा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।