बहराइच: विद्युत पावर हाउस रायबोझा अंतर्गत ग्राम भज्जापुरवा अभी भी है विद्युत से वंचित मीटर खंभे तार सब दिखावा के लिए
cmdnews
22/10/2019
BREAKING NEWS, Uncategorized, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
454 Views
एक तरफ सरकार गांव-गांव घर-घर विद्युत पहुंचाने के लिए जुटी हुई है अनेकों प्रयत्न कर रही है और सफल भी हो रही है लेकिन उन्हीं के अधीनस्थ कुछ लापरवाह अधिकारी या अन्य जिम्मेदार सरकार की योजनाओं को सफल ना होने देने में लगे हुए हैं इसका जीता जागता प्रमाण जनपद बहराइच के विद्युत पावर हाउस रायबोझा अंतर्गत ग्राम भज्जापुरवा ग्राम पंचायत गुलरा में देखने को मिला जहां पर कई महीने पूर्व विद्युत के तार खंभे वह मीटर घर-घर लग चुके हैं पहुंचाए जा चुके हैं किंतु कनेक्शन अभी चालू नहीं किया गया है गांव अभी भी विद्युत से वंचित है इस संबंध में जब ग्रामीणों ने अनेकों बार शिकायत किया है लेकिन कोई संतुष्ट होने वाली ना जवाब मिली है ना ही गांव मैं लगे तार में विद्युत दौड़ी है इस संबंध में जब यही रायबोझा से हमारे संवाददाता ने वार्ता किया जेई रायबोझा संतोषजनक जवाब नहीं दिया साथ ही पेपर में छापने की बात कही।
विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट