रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा एवं बलहा व शिवपुर में शाम को आंधी के साथ बारिश होने से खेतों में कटी फसल धान की भीग कर बर्बाद होने की ओर है किसान इससे भयभीत हुए फसल खराब होने के डर और आंधी पानी को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दी है किसानों ने बताया यदि आंधी पानी जैसी देवियों प्रकोप रहा तो वह दैनिक जीवन में बहुत ही परेशान होंगे और सारी फसल खराब हो जाएगी वही एक और किसानों ने बताया कि जो फसले खेत में धान की लगी हुई है वह काटने की ओर है ऐसे में आंधी और पानी की वजह से फसलों की बर्बादी निश्चित है किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं, ग्राम पंचायत सरैया के किसान मिठाई लाल ने बताया आंधी पानी के चलते बड़ी समस्या आई है और गिरा तो फसल बर्बाद होगी और भारी नुकसान होगा।