मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम जखौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को बिना अनुमति के हरे आम के पेक्ष काटने के सम्बन्ध मे अभियुक्त 1. सचिन पुत्र विजय कुमार नि0 कूढा सादात थाना रुदौली अयोध्या 2. सुभाष पुत्र राम खेलावन 3. बजरंगी पुत्र फेरीलाल 4. शिवलाल पुत्र रामफेर 5. रामधीरज पुत्र रामखेलावन 6. विजय कुमार पुत्र पप्पू 7.मुकेश पुत्र अभिलाख नि0 ग्राम चकतवारी थाना रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर उपयोग होने वाली ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/2023 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय वन संरक्षण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।