रिपोर्ट: अंकित अवस्थी बहराइच
गांव की मटी से राजधानी में बनेगा अमृत वाटिका
(बहराइच)जिले के महसी विकास खंड में विधायक सुरेश्वर सिंह ने नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई विधायक सुरेश्वर सिंह ने की। मन्नादास मंदिर परिसर से महसी कस्बा तक अमृत कलश यात्रा निकाली है। हजारों लोगों के साथ विधायक अमृत कलश यात्रा के साथ विकास खंड परिसर पहुंचे। यहां पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर गांव-गांव से लोग हाथों में तिरंगा लेकर बजे बजे के साथ मटी भरे कलश लेकर पहुंचे। विकास खंड परिसर में गांवों से आए कलश से विधायक ने मिट्टी, अक्षत निकालकर अमृत कलश में एकत्र किया। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन वीर सपूतों का गौरव बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का सबको सम्मान करना चाहिए।बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने कहा कि देश के शहीदों का हम सबको सम्मान करना चाहिए। बड़े बुजुर्ग नई पीढ़ी व युवाओं को वीर सपूतों के बारे में जरूर बताएं। अमृत कलश यात्रा में भाजपा जिला मंत्री रामनिवास जायसवाल, डा. अनिल कुमार मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, प्रदीप सैनी, भानू जायसवाल, शेषमामणि मिश्र, यज्ञनारायण मिश्र, धर्मेंद्र शुक्ल, नवल सिंह रामकुमार बाजपेई, रामललन बाजपेई, सीडीपीओ सीमा इसराइल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम संपन्न हुआ।